‘अल्लाह ने मुझे किसी वजह से ही जिंदा रखा है, मैं वापस आऊंगी’, समर्थकों से बोलीं शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें किसी वजह से ही अब तक जिंदा रखा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अवामी लीग के सदस्यों की हत्या की है, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। शेख हसीना ने बांग्लादेश में हिंसा में मारे गए अवामी लीग के नेताओं के परिजनों से वर्चुअली बात करते हुए ये बात कही। शेख हसीना को हिंसा के चलते बीते साल अगस्त में पीएम पद के साथ ही देश भी छोड़ना पड़ा था।

शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर साधा निशाना
शेख हसीना ने इस दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधा और कहा कि ‘मोहम्मद यूनुस ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कभी भी लोगों से प्यार नहीं किया। उन्होंने लोगों को ऊंची ब्याज दर पर लोगों को थोड़े-थोड़े पैसे ब्याज पर दिए और उस पैसे से विदेश में आलीशान जिंदगी गुजारी। हम भी उनके दोहरे चरित्र को समझ नहीं सके और हमारी सरकार ने भी उनकी मदद की, लेकिन लोगों को इससे फायदा नहीं हुआ। मोहम्मद यूनुस ने सत्ता की भूख की वजह से ही अब बांग्लादेश जल रहा है।’

‘अल्लाह मुझसे कुछ अच्छा काम कराना चाहते हैं’
शेख हसीना ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि ‘एक समय बांग्लादेश को विकास के मॉडल के तौर पर देखा जाता था, लेकिन आज वह देश आतंकी देश में बदल चुका है। हमारे नेताओं को जिस तरह से मारा गया, उसे बताया भी नहीं जा सकता। अवामी लीग के नेता, पुलिस, वकील, पत्रकार और कलाकार सभी को निशाना बनाया जा रहा है।’ पूर्व पीएम ने कहा कि ‘मैंने अपने पिता, माता, भाई और परिवार के सभी सदस्यों को एक दिन खो दिया था। उस वक्त भी मुझे देश लौटने नहीं दिया गया था। मैं किसी अपने को खोने के दर्द को समझती हूं। अल्लाह ने मुझे बचाया और वह मुझसे कुछ अच्छा काम कराना चाहता है। जो लोग अपराध कर रहे हैं, उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा। ये मेरा वादा है।’

Related Articles

Back to top button