वेदांता में 2.5% की हिस्सेदारी बेच सकते हैं अनिल अग्रवाल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
अरबपति अनिल अग्रवाल की वेदांता रिसोर्सेज अगले कुछ हफ्तों में ब्लॉक डील के जरिए वेदांता लिमिटेड में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवर्तक समूह करीब 9 करोड़ शेयर बेचकर ब्लॉक डील्स के जरिए करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है।
ब्रिटेन स्थित वेदांता रिसोर्सेज के पास 31 मार्च, 2024 तक छह सहायक कंपनियों के माध्यम से वेदांता में 61.95% हिस्सेदारी थी। वेदांता के शेयर इस साल (2024 में) अब तक 83 पर्सेंट चढ़कर शुक्रवार को 471 रुपये पर पहुंच चुके हैं। इस साल अब तक सेंसेक्स में 7 प्रतिशत की तेजी आई है। सूत्रों के अनुसार यह सौदा अंतरराष्ट्रीय बैंकों में से एक की ओर से संचालित किए जाने की संभावना है।
इससे पहले फरवरी में वेदांता रिसोर्सेज से जुड़ी फिनसाइडर इंटरनेशनल ने वेदांता के 6.55 करोड़ शेयर 1,700 करोड़ रुपये में बेचे थे। यह सौदा 265.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया था। उसके बाद से अब तक वेदांता के शेयर 77% तक मजबूत हुए हैं।