ब्रिटेन में किसी भी तरह का उग्रवाद या हिंसा अस्वीकार्य, खालिस्तान मुद्दे पर बोले PM सुनक
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह तैयार है. G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वॉशिंगटन से रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले उन्होंने एक्स पर लिखा कि हर बार जब हम जुड़ते हैं, हम बेहतर होते हैं.
बाइडेन साम करीब पौने सात बजे दिल्ली में लैंड करेंगे. बताया जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी.
जो बाइडेन के अलावा ब्रिटेन, इटली, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्ष भी आज भारत पहुंच जाएंगे. इन लोगों का एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री स्वागत करेंगे. इस सम्मेलन के लिए दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील हो गई है. मेहमानों की सुरक्षा के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम तैनात हो चुका है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है और 50 हजार जवानों की तैनाती है. इसके अलावा 9 डॉग स्कवॉयड और घुड़सवार दस्ते भी पैनी नजर रखेंगे. जी-20 से जुड़ी सभी तमाम छोटी बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए टीवी 9 भारतवर्ष के साथ.