ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे आवेदन
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (आईपीपीबी) ने ग्रामीण डाक सेवकों के 650 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 10 मई से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के 7 से 10 दिनों के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा जून 2022 में आयोजित की जाएगी।
जीडीएस के पदों पर यह भर्ती दो साल के लिए होगी। प्रदर्शन के आधार पर अवधि एक साल के लिए आगे बढ़ाई जा सकती है।
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट। व कम से कम दो साल का अनुभव।
आयु सीमा – 25 से 30 वर्ष। आयु की गणना 30 अप्रैल 2022 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 30/04/1987 से पहले और 30/04/2002 के बाद न हुआ हो।
किस राज्य में कितनी वैकेंसी
आंध्र प्रदेश 34
असम 25
बिहार 76
छत्तीसगढ़ 20
ईशान कोण
दिल्ली 4
गुजरात 31
हरियाणा 12
हिमाचल प्रदेश 9
जम्मू और कश्मीर 5
झारखंड 8
कर्नाटक 42
केरल 7 कुल 15
मध्य प्रदेश 32
महाराष्ट्र 71
ओडिशा 20
पंजाब 18
राजस्थान 35
तमिल नाडु 45
तेलंगाना 21
उत्तर प्रदेश 84
उत्तराखंड 3
पश्चिम बंगाल 33
उत्तर पूर्व के राज्य – 15
वेतन – 30,000/- रुपये प्रति माह
चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।