खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए लगाए ये…

न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टी में अगर आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो फेस मास्क जरूर लगाएं. फेस मास्क से आप चेहरे को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी अपनी उम्र को रोकने के लिए इसी फेसमास्क का इस्तेमाल करती हैं. उनकी फ्रेश एंड ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आप सोचते होंगे कि ये हीरोइन एक से एक महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन ऐसा नहीं है ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जो 47 साल की उम्र में भी अपने फिगर और खूबसूरती से यंग एक्ट्रेस को मात दे रही हैं अपनी ब्यूटी को मेंटेन रखने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं. मलाइका फैंस के साथ अपनी फिटनेस और ब्यूटी टिप्स शेयर करती रहती हैं. मलाइका अरोड़ा की स्किन काफी ड्राई रहती है. त्वचा के रूखेपन और दाग-धब्बों से परेशान होकर मलाइका घर पर बना फेस पैक इस्तेमाल करती हैं. मलाइका अपनी त्वचा पर दालचीनी से बना फेसपैक लगाती हैं.

सर्दियों में ज्यादातर लोग रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं. पार्टी या किसी फंक्शन में जाना हो तो रूखी त्वचा की वजह से मेकअप भी अच्छा नहीं लगता है. आज हम आपको रूखी और बेजान त्वचा को चमकाने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं. न्यू ईयर पार्टी से पहले आप इन्हें जरूर अपनाएं.

दालचीनी से बना फेसपैक बनाने के लिए आपको आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी. इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगा लें और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद कोई भी माइल्ड मॉइश्चराइजर फेस पर लगा लें.

केमिकल बेस्ड फेस मास्क में ब्राइटनिंग क्रीम और विटामिन-सी का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें लगाने से चेहरा ग्लो करने लगता है लेकिन इन्हें छोड़ते ही फेस पर डलनेस नजर आने लगती है. इसलिए आपको नेचुरल प्रोडक्ट से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button