सिरमौर के सैन्य जवान आशीष कुमार अरुणाचल में बलिदान, ऑपरेशन अलर्ट के दौरान शहीद
सिरमौर: अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सड़क हादसे में पांच जवान बलिदान हो गए। इनमें पांवटा साहिब उपमंडल की आगरो भरली पंचायत के गांव भरली निवासी जवान आशीष कुमार (25) भी शामिल हैं। आशीष कुमार का जन्म श्याम सिंह और संतरो देवी के घर 14 मार्च 1999 में हुआ। आशीष को सेना में भर्ती हुए छह वर्ष हो चुके थे। पिता श्याम सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। आशीष कुमार 19 ग्रेनेडियर यूनिट में बतौर ग्रेनेडियर तैनात थे।
मंगलवार को सुबह एक आपरेशन के दौरान दुर्घटना में पांच जवान बलिदान हो गए। आशीष के पार्थिव शरीर को बुधवार बेस अस्पताल दिल्ली पहुंचाया जाएगा। जहां पर रेथलिंग सेरेमनी के बाद पार्थिव देह सिरमौर के लिए भेजी जाएगी। वीरवार तक आशीष की पार्थिव देह पैतृक गांव भरली पहुंचेगी। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को आशीष की पार्थिव देह पैतृक गांव भरली पहुंचेगी। उनका राजकीय औक सैन्य सम्मान के साथ संस्कार किया जाएगा।