हरियाणा में अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान , कहा लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की ‘अब बदलेगा हरियाणा’ रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था। ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है। केजरीवाल ने कहा कि एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा।
सीएम केजरीवाल ने कहा, “मुझे मौका दो, मैं हरियाणा के सभी स्कूलों में सुधार करूंगा। दिल्ली सरकार के स्कूल इसके सबूत हैं। गरीब के बच्चे भी इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे। हमने दिल्ली के निजी स्कूलों को पिछले 7 वर्षों में फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी। 4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी में दाखिला लिया है। ट्रंप की पत्नी हमारे स्कूल देखने आईं।”
अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा से कि पिछले 7 सालों में हरियाणा में कितनी नौकरियां मिलीं। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में लाखों नौकरियां दी हैं। वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि इनसे स्कूल नहीं बनते, इनसे नौकरियां नहीं निकलतीं और न ही ये अस्पताल बना पाते हैं।आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कुरुक्षेत्र में कहा, “पंजाब में आप के मंत्री भ्रष्ट थे। कोई नहीं जानता था, मीडिया नहीं जानता था। क्या कोई अन्य पार्टी उसे हटाने के लिए कहेगी। हमने उसे बर्खास्त कर जेल भेज दिया। किसी अन्य पार्टी ने ऐसा नहीं किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि उनमें से कोई भी भ्रष्ट नहीं है।”