आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में गए भाजपा विधायक की कार पर हमला, टायर में घुसेड़ी गर्म सरिया

शाहजहांपुर:  शाहजहांपुर के जैतीपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने आए कटरा विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ.वीर विक्रम सिंह प्रिंस की कार पर हमला हो गया। किसी ने उनकी कार के पहिये में सरिया घुसेड़ दी। पुलिस की उपस्थिति में कार पर हुए हमले पर विधायक ने चिंता जताई। उन्होंने एसपी को कॉल कर पूरा घटनाक्रम बताया।

सोमवार को अकबरपुर नवादा स्थित किसान कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस भी शामिल होने को गए थे। इस बीच किसी ने उनकी कार के टायर में सरिया को घुसेड़ दिया गया।

माना जा रहा है कि सरिया को गर्म कर घुसाया गया है। कार्यक्रम से लौटे विधायक ने सरिया देखकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि जैतीपुर पुलिस की मौजूदगी होने के बाद भी कार में सरिया घुसा देना सुरक्षा में बड़ी चूक है। एसपी देहात भांवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि किसी शरारतीतत्व ने कार में सरिया घुसाया है। मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button