‘पाकिस्तान टीम में जो हो रहा…आप कब बोलेंगे?’ इस सवाल पर भड़के बाबर आजम, कहा- यहां ढिंढोरा नहीं पीटूंगा

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की भी शुरुआत हो चुकी है। इस लीग के आगाज से पहले लीग के सभी छह कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और उसमें पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम से पत्रकार ने एक ऐसा सवाल पूछा जिससे वह भड़क गए। पत्रकार ने उनसे पाकिस्तान टीम को लेकर सामने आ रही बातों को सामने रखा। इस पर बाबर ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें जो कहना होगा वह बंद कमरे में कहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उस चीज को लेकर ढिंढोरा नहीं पीटेंगे।
पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन
दरअसल पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन खराब रहा है। वनडे विश्व कप 2023, टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम में अनबन को लेकर भी बातें सामने आई थीं। इससे तंग आकर कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी ने इस्तीफा दे दिया था। टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने तो टीम में गुटबाजी का आरोप तक लगाया था। शहजाद ने कहा था कि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे सीनियर खिलाड़ी जूनियर्स को धमकाते हैं और किसी को ऊपर नहीं आने देते। तभी चयनकर्ता हर टूर्नामेंट के लिए खराब प्रदर्शन के बावजूद इन्हें ही चुनते हैं। इसके बाद टीम हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर आठ में से सात मैच हार गई।
पत्रकार ने बाबर से पूछा यह सवाल
इसी कड़ी में पीएसएल के आगाज के मौके पर पत्रकारों ने सभी छह टीम के कप्तानों के सामने सवाल दागे। एक पत्रकार ने बाबर से पूछा, ‘मौजूदा समय में टीम का जो प्रदर्शन चल रहा है, किस दिन आप कुछ बोलेंगे? जिस दिन पूरी टीम खत्म हो जाएगी, तब आप बोलेंगे कि पाकिस्तान क्रिकेट में क्या हो रहा?’ इस पर बाबर पहले तो गुस्साए। फिर मुस्कुराते हुए कहा कि वह दिमाग में आ रही बातों को बोलने से कतराते नहीं हैं। हालांकि, यह उनका काम नहीं है कि राष्ट्रीय टीम के मामलों को बाहर सबके सामने बोला जाए।