खराब मौसम बना बाधा…गोविंदघाट में निर्माणाधीन बैली ब्रिज के पैनल जोड़ने का काम रोका

ज्योतिर्मठ :  गोविंदघाट में निर्माणाधीन बैली ब्रिज का निर्माण मौसम के कारण प्रभावित हो गया है। खराब मौसम को देखते हुए लोनिवि ने कुछ दिन के लिए ब्रिज के पैनल जोड़ने का काम रोक दिया है। हालांकि एप्रोच मार्ग सहित अन्य कार्य चल रहे हैं।

गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल बीते मार्च माह में चट्टान गिरने से ध्वस्त हो गया था। तबसे लोनिवि ने पैदल आवाजाही के लिए नदी पर पुलिया बनाई है। जबकि वाहनों की आवाजाही के लिए नदी पर 45 मीटर लंबा बैली ब्रिज बनाया जा रहा है। काम तेजी से चल रहा था और पुल के सिर्फ आठ मीटर पैनल ही जोड़ने बाकी थे, लेकिन नौ अप्रैल को पुल का एक हिस्सा अचानक टूट गया।

लोनिवि ने पुल के टूटे हिस्से को तो हटा लिया है लेकिन फिलहाल पैनल जोड़ने का काम रोक दिया है। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता नवीन ध्यानी का कहना है कि गोविंदघाट क्षेत्र में दोपहर बाद तेज हवाएं चल रही हैं। इससे निर्माणाधीन पुल के पैनल को नुकसान हो सकता है, सतर्कता बरतते हुए फिलहाल दो-चार दिन के लिए पैनल जोड़ने का काम रोका गया है। एप्रोच मार्ग सहित अन्य काम चल रहे हैं। मौसम सामान्य होने पर काम शुरू किया जाएगा। इस माह के अंत तक पुल को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button