अक्सर हाथों से बार-बार खाना खाने, पोषक तत्वों की कमी होने से व फंगस जमा होने से नाखून पीले पड़ जाते हैं। नींबू के छिलके को डाइरेक्ट नाखूनों पर रगड़ें या फिर एक मग गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डाल लें।
अब इस पानी में हाथों को 15 से 20 मिनट तक डुबोएं रखें। बीच-बीच में आप फाइलर से भी नाखूनों को साफ कर सकते हैं। बाद में हाथों को तौलिए से पोंछ लें व फिर इसके मॉइश्चराइजर लगा लें।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट से न सिर्फ दांत बल्कि नाखूनों की भी सफाई होती हैं। एक हाथ के सभी नाखूनों पर थोड़ा-थोड़ा टूथपेस्ट रखें फिर दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में दो मिनट तक रगड़ते रहें। अब आप इन्हे नॉर्मल पानी से धो लें। अंत में आप इसमें मॉइश्चराइज़र लगा लें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा घर-घर में पाया जाता हैं। एक चम्मच बेकिंग सोडे में समान मात्रा में नींबू का रस मिला लें। अब आप इसे अपने नाखूनों पर लगाएं व 5 मिनट के लिए इस पेस्ट को नाखूनों पर लगा रहने दें। इस नुस्खें में भी आप दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में रगड़ते रहें। 10 मिनट बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। आपके नाखून चमक उठेंगे।