नामांकन से पहले सपा प्रत्याशी ने लिया पंचमुखी महादेव और हनुमंतलला का आशीर्वाद

अयोध्या:  मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन करने से पहले सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद व उनके पिता सांसद अवधेश प्रसाद ने गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी शिव मंदिर व सहादतगंज स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया।इस दौरान अजीत प्रसाद ने शिवलिंग का अभिषेक किया और नामांकन के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय भी मौजूद रहे।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यह चुनाव बाहरी और घर के प्रत्याशी के बीच होने जा रहा है। मैं यहां पर रहता हूं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान बाहर के हैं। जनता हमारे साथ है और इन चुनाव में सपा बड़ी जीत दर्ज करेगी।उन्होंने कहा कि हमने सरयू मैया का आशीर्वाद लिया है। हनुमान जी से आशीर्वाद लिया है और भगवान शिव का भी अभिषेक किया है। सपा इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button