जी-20 देशों की मीटिंग से पहले ओणी गांव की तस्वीर बदली, सड़कों पर बिछाई गईं इंटरलॉकिंग टाइल्स
दो महीने पहले तक आम से दिखने वाले ओणी गांव की तस्वीर आज पूरी तरह बदल गई है। जी-20 देशों के डेलीगेट्स 28 मई को ओणी गांव का दौरा करेंगे। वे यहां के विकास कार्य देखेंगे।
पंचायतों की कार्यप्रणाली को समझेंगे और दोपहर में गांव में भोजन भी करेंगे। ऐसे में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए गांव को सजाने-संवारने के साथ ही सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है।
ओणी गांव हाईवे से करीब 3 किमी अंदर है। हाईवे को गांव से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग मार्च 2023 तक बेहद संकरा था। गाव पहुंचने में ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती थी, अब 3 किमी लंबे इस संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया डामरीकरण का काम चल रहा है।
गांव की बदहाल पड़ीं आंतरिक सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी मार्ग बनाए जा रहे हैं। गांव में 40 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जिनसे गांव की सड़कें पूरी रात रोशन रहती हैं।