वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बोले रोहित शर्मा-“पिच हर दिन अपना मिजाज…”
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से ओवल में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका करार दिया.
उनके इस बयान से साफ है कि टीम मैनेजमेंट की ओर से उन्हें फाइनल में मौका दिए जाने की बात कही गई हो, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच हर दिन अपना मिजाज बदल रही है.
प्लेइंग-11 पर फैसला मैच वाले दिन लिया जाएगा. तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने करियर के 8 में से 3 टेस्ट मैच इंग्लैंड में ही खेले हैं. ऐसे में वे एक और बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं.
ओवल की पिच को लेकर साफ है कि यहां तेज गेंदबाजों को बड़ी मदद मिलती है. पिच क्यूरेटर भी साफ कर चुके हैं कि फाइनल में बाउंसी विकेट देखने को मिलेगा. ऐसे में मैच में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ 3 तेज गेंदबाजों को उतार सकते हैं.
मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी और उमेश यादव हैं. हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी रेस से बाहर नहीं माना जा सकता.