करोड़ों किसानों के लिए आई बड़ी खबर, केंद्र सरकार ने 14वीं किस्त जारी करने से पहले किया ये बदलाव
पीएम किसान की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार ने 14वीं किस्त जारी करने से पहले पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in)में चार बड़े बदलाव किए हैं।
बदलाव नंबर-1: अब पीएम किसान पोर्टल पर बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका बदल गया। अब स्टेटस देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानना जरूरी होगा। इसके लिए पोर्टल पर दिए गए Beneficiary Status पर क्लिक करें। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना पड़ेगा। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिंक करें। आपका स्टेटस आपके सामने होगा।
बदलाव नंबर-2: पीएम किसान के लाभार्थियों के लिण् एक सुविधा दी गई है। अब इसी पोर्टल पर आधार के अनुसार अपने नाम की स्पेलिंग ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप Name Correction as Per Aadhaar पर क्लिक करें। नाम करेक्ट करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें और अगले पेज पर दी गई जगह में आधार कार्ड पर जैसा नाम लिखा है, वैसा डाल दें।