भाजपा नेताओं ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को साजिश बताया, पूछा- क्या कांग्रेस मोहरा बन रही?
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को भाजपा नेताओं ने साजिश करार दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि यह देश को आर्थिक अराजकता की ओर ले जाने की साजिश है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मोदी विरोधी जॉर्ज सोरोस ने हिंडनबर्ग में निवेश किया है… मैं कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी जी, भारत को आर्थिक अराजकता के रास्ते पर न ले जाएं।”
वहीं, दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता नलिन कोहली ने भी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद इस पूरे प्रकरण की जेपीसी जांच कराने कराने की मांग उठाने के लिए कांग्रेस पर निशान साधा है। कोहली ने कहा, “कांग्रेस पार्टी बार-बार भारतीय लोकतंत्र के कामकाज, भारतीय लोकतंत्र के विघटन, विदेशी ताकतों की ओर से अपने निहित स्वार्थों के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमलों के साथ खड़ी दिखती है। हिंडनबर्ग के मामले में पहला आरोप जब यह आया, तो यह सुप्रीम कोर्ट में गया वहां कुछ भी नहीं मिला था। एक दूसरा मामला सामने आया और इसके तुरंत बाद राहुल गांधी और कांग्रेस इस मामले में कूद पड़ते हैं और जेपीसी की मांग शुरू कर देते हैं। राफेल मुद्दे पर पर भी उन्होंने ऐसा ही किया। इसलिए, कहीं न कहीं, कांग्रेस पार्टी और इसके नेतृत्व को अब यह विचार करना होगा कि क्या वे भारत के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय स्वार्थी ताकतों के हाथों का मोहरा बन रहे हैं? क्या वे अपनी राजनीति के लिए संसदीय लोकतंत्र को बाधित कर रहे हैं?”