ब्रिटिश PM और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात, रक्षा सौदे के साथ यूक्रेन को 2.5 बिलियन पाउंड
ब्रिटेन और यूक्रेन के बीच कई दशक पुराने राजनयिक संबंध हैं। रूस के साथ युद्ध के डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुके हैं। युद्ध की त्रासदी के बीच दोबारा खड़ा होने का प्रयास कर रहे यूक्रेन को ब्रिटेन से बड़ी मदद मिलने वाली है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन दौरे पर 2.5 बिलियन पाउंड के राहत और पुनर्वास पैकेज का एलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन ने भरोसा दिलाया है कि अगर रूस भविष्य में दोबारा यूक्रेन पर हमला करेगा तो ब्रिटेन ‘त्वरित और निरंतर’ सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। सुनक ने यूक्रेन में राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की।
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात के बारे में पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक सुनक शुक्रवार सुबह यूक्रेन दौरे पर पहुंचे। उन्होंने मानवीय सहायता और सुरक्षा की गारंटी देने के साथ-साथ 2.5 बिलियन पाउंड क सैन्य मदद का आश्वासन दिया। भारतीय करेंसी में कुल मदद 2.64 खरब रूपये से भी अधिक है। बीते लगभग दो साल से जारी युद्ध के दौरान यूक्रेन ने रूसी सेना के हमले को नाकाम करने की कसम खाई है। ब्रिटेन यूक्रेन की मदद कर रहा है। सुनक ने यूक्रेन पहुंचने के बाद कहा, वह यूक्रेन के सबसे बुरे दौर में भी साथ खड़े रहेंगे। हालात बेहतर होने पर भी दोनों देशों के बीच सहयोग बना रहेगा।