डिवाइडर से टकराई बुलेट, उछलकर सड़क किनारे पत्थर पर गिरने से मौत, साथी गंभीर

मऊ:मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा बाइपास पर मंगलवार की दोपहर गोरखपुर से मऊ आ रहे दो युवकों की बुलेट बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे में मृत युवक डॉक्टर बताया जा रहा है। हादसे के समय हेलमेट पहने होने के चलते सिर में चोट से तो बच गया, लेकिन तेज गती से उछलकर सड़क किनारे लगे एक पत्थर पर पेट के बल गिरने से पेट में गंभीर चोट लगी। जिसस उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेज से हुई।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिला के रामकोला थाना क्षेत्र के टिकवाडाड गांव निवासी डॉक्टर अब्दुल (24) पुत्र नुसल्लाह सिद्धकी अपने संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद निवासी डॉ. अनस के साथ किसी काम से मऊ आए थे। जहां से वे अपनी बाइक बुलेट से वापस लौट रहे थे। अभी वह दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा बाइपास के पास पहुंचे थे कि तेज गति होने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे के समय बाइक चला रहे डॉ. अब्दुल उछलकर दूर जा गिरे। हेलमेट पहने होने से सिर में चोट लगने से बच गया, लेकिन सड़क किनारे स्थित एक पत्थर पर पेट के बल गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सवार डॉ. अनस के सिर, सीने में गंभीर चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद इसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दोहरीघाट एसओ प्रमेंद्र सिंह ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने डॉ. अब्दुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अनस को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

एसओ ने बताया कि मृतक और घायल की पहचान उनके पास मिले दस्तावेज से हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button