पुलिस इंस्पेक्टर बनकर रोडवेज बस में चेकिंग कर रहा था बदमाश, सर्राफ से लूटा दो लाख का सोना
मेरठ के मेट्रो प्लाजा के पास बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर बनकर रोडवेज बस में चेकिंग के बहाने सर्राफा व्यापारी से सवा दो लाख रुपये का सोना, जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बड़ौत निवासी सर्राफा व्यापारी राजकुमार वर्मा मेरठ के शहर सर्राफा बाजार में शनिवार सुबह सोना खरीदने आए थे। वह बड़ौत जाने को दोपहर मेट्रो प्लाजा के पास रोडवेज बस में सवार हुए।
बाइक सवार दो युवकों ने मेट्रो प्लाजा के सामने बस रुकवा ली। उन्होंने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर बस में सवार लोगों की चेकिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी का बैग चेक किया और बातों में फंसा लिया। उनके बैग में रखा ढाई लाख का सोना व सोने से बने जेवर व नकदी गायब कर दी।
बाइक पर सवार होकर दिल्ली रोड की तरफ चले गए। सर्राफा व्यापारी ने बैग चेक किया तो उसमें रखा सोना व हजारों रुपये गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।