कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, महिला व मासूम समेत चार की मौत, चार घायल
हाथरस: नेशनल हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में महिला व मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर केवल गढ़ी के पास सवारियों से भरी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में दो महिला और दो मासूम की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। कार में एक परिवार के आठ सदस्य सवार थे। हादसे में दोनों परिवार से एक-एक महिला और एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना से दोनों परिवार में मातम छा गया है।
आगरा के कमला नगर निवासी दो भाईयों के परिवार के आठ सदस्य एक कार में सवार होकर बुलंदशहर में राजगढ़ के पास बैलोंन वाली माता के मंदिर दर्शन करने गए थे। आज दोपहर सभी वापस लौट रहे थे। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर केवल गढ़ी के पास कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में दो महिला व दो बच्चों की मौत हो गई। दो घायलों को हाथरस और दो गंभीर घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया।
हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना चंदपा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव केवलगढ़ी और चंदपा के बीच टाटा टिगोर गाड़ी घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। दो को हायर सेंटर आगरा रेफर किया गया है, जबकि दो का हाथरस के बागला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों और मृतकों के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।