पत्र भेजकर राहुल गाँधी को मारने की दी थी धमकी, शख्स के खिलाफ दर्ज़ हुआ मामला पुलिस ने दी सूचना
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
जिस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उसकी पहचान मनोज राय के रूप में हुई है, जो कि गोरखपुर का रहने वाला है.इस साल 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के फोन पर ये धमकी मिली थी.
पुलिस ने बतााय कि, ‘लखनऊ के चिनहट थाने में कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार की शिकायत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मारने धमकी देने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान इंदौर में 5 महीने पहले पत्र भेजकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की हत्या की धमकी देने वाले 60 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने सख्त प्रावधानों वाले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत 27 अप्रैल को गिरफ्तार कर कानून के तहत उसे जेल भेजा था.
उन्होंने बताया था कि झाम रासुका के मामले में फरार था और उसे मुखबिर की सूचना पर शहर के रेलवे स्टेशन पर तब गिरफ्तार किया गया, जब वह रेल से कहीं भागने की फिराक में था.