सर्दियों में खास तरह से रखना चाहिए बच्चों की नाजुक त्वचा का ध्यान, जानें सही तरीका
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग त्वचा के रूखेपन से परेशान होने लगते हैं। ऐसे में वो अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जोकि उनकी त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
अपना ध्यान तो हम सभी रख लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दी के मौसम में बच्चों को सबसे ज्यादा स्किन केयर की जरूरत होती है। यदि बच्चों की त्वचा का ध्यान सर्दी की शुरुआत में ही सही से नहीं रखा गया तो भरी सर्दी के बीच में परेशानी बढ़ सकती है।ऐसे में यदि आपके घर पर भी कोई छोटा बच्चा है तो सर्दियों में उसका ध्यान खासतौर पर रखें। हम यहां आपको बच्चों के स्किन केयर के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी हैं।
कोल्ड क्रीम लगाएं
सर्दियों में हवा में नमी कम होती है, जिससे त्वचा सूखी हो सकती है। ऐसे में बच्चे की त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के लिए अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि बच्चों की त्वचा के लिए बाजार में अलग मॉइश्चराइजर मिलते हैं, जोकि बिना केमिकल के होते हैं। ये आपके बच्चे की त्वचा को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाए रखेंगे।
हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
कभी भी बच्चे को ज्यादा तेज गर्म पानी से न नहलाएं। इससे त्वचा का नेचुरल ऑयल कम हो सकता है। ऐसे में बच्चे को हमेशा हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। गुनगुने पानी से नहलाने से एक तो बच्चे को ठंड नहीं लगेगी, वहीं साथ ही में उनकी त्वचा की नमी भी बरकरार रहेगी।
नहाने के बाद लगाएं मॉइश्चराइजर
बच्चे के नहाने के बाद उसकी त्वचा को अच्छी तरह से पोंछें और तुरंत मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि नमी बनी रहे। यदि आप मॉइश्चराइजर नहीं लगाएंगे, तो बच्चे की स्किन अपने आप ड्राई होने लगेगी। कुछ दिनों में उनकी स्किन में पपड़ी भी जमने लगेगी।
गीले कपड़ों से रखें दूर
सर्दी में कपड़े सुखाना काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में गीले कपड़े या ज्यादा डायपर लगाने से बच्चे को ठंड लग सकती है, जिससे उनकी त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। इसलिए उन्हें हमेशा सूखे और नरम कपड़े पहनाएं। बच्चों के कपड़े को धूप में अवश्य सुखाएं, ताकि उसमें से सीलन भी निकल जाए।