दिल्लीवालों के लिए सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान, जानिए सबसे पहले

दिल्लीवालों को जल्द ही कोविड प्रतिबंधों से निजात मिल सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में झंडा फहराने के बाद सभी देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है।

देश में अभी तीसरी लहर चल रही है, लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्लीवालों ने झेली है। इस दौरान केजरीवाल ने ऐलान किया कि जल्द ही हम कोविड प्रतिबंधों को हटाने और आपके जीवन को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश करेंगे, उस दिशा में सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों, ऑफिसर्स, डॉक्टरों ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैलता है, लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं। 13 जनवरी को दिल्ली में करीब 29,000 केस आए थे और दूसरी लहर में भी लगभग इतने केस थे। 29,000 केस के समय हमारे 2,500 से 3,000 बेड भरे थे।

Related Articles

Back to top button