CM पुष्कर सिंह धामी ने आज भव्य तरीके से किया कांवड़ियों का स्वागत, पैर धोकर रुद्राक्ष माला की भेंट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को रुद्राक्ष की माला और भगवा पटका भी पहनाया। उनको गंगाजली भी भेंट की ।

 डामकोठी और शंकराचार्य चौक के पास गंगा घाट पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान धामी ने  कांवड़ियों के पैर धोकर और उन्हें मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हमेशा से दो चरणों में होता है।

इससे पूर्व जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने डामकोठी के निकट गंगा घाट पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था । श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, मेडिकल की सुविधा, कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग दुरुस्त करने और शौचालयों की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है। पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कांवड़ शुरू हो जाएगी, जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं।जिलाधिकारी ने डामकोठी के पास गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

Related Articles

Back to top button