टैरिफ के कारण बाजार में असमंजस बरकरार; सेंसेक्स 380 अंक गिरा, निफ्टी 22400 के नीचे बंद

घरेलू शेयर बाजार पर अमेरिका की ओर से घोषित जवाबी टैरिफ का असर फिलहाल बरकरार है। एक दिन की राहत के बाद बुधवार को भी प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 379.93 (0.51%) अंक टूटकर 73,847.15 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 136.70 (0.61%) अंक गिरकर 22,399.15 के स्तर पर पहुंच गया।