सेहत के लिए फायदेमंद है भुट्टा,आंखों के लिए फायदेमंद
आपने मक्की के दाने, कॉर्न यानि भुट्टे तो खूब खाएं होंगे और बारिश के मौसम में तो इसे खाने का अलग ही आनंद होता है। बारिश के मौसम में सड़क किनारे कई लोग भुट्टे की ठेली लगाए रहते हैं जहां भुट्टों के सिकने की महक आती रहती है। इसके अलावा कई जगहों पर तो इसे रेत में दबाकर भी पका लिया जाता है। नींबू, काला नमक और मिर्ची लगाकर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। कम ही लोग जानते होंगे कि भुट्टा खाने के कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ भुट्टा काफी हेल्दी और न्यूट्रिशियस भी होता है। भुट्टा एक ऐसा हेल्दी आहार है जिसे आप ब्रेकफस्ट, लंच और डिनर के अलावा स्नैक्स के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मजबूत इम्यूनिटी के लिए
भुट्टा एक साबुत अनाज होता है, जो बहुत ताकतवर होता है और शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। भुट्टे में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन बी-6, आयरन, थियामिन, जिंक और मैग्नीशियम जैस कई पोषक तत्व होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे थकान और कमजोरी दूर होती है और शरीर को ताकत भी मिलती है।
मानसिक शांति के लिए
यदि आप बेचैनी का अनुभव कर रहे हों और अपनी समस्या का कारण भी ना पता हो तो आप भुट्टा खाकर अपना मन शांत कर सकते हैं। दरअसल, भुट्टे में मौजूद प्राकृतिक गुण मन को शांत करने में मदद करते हैं।
आंखों के लिए फायदेमंद
भुट्टे में बीटा-कैरोटीन और विटमिन ए होता है, जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा इसमें मौजूद ल्यूटिन मोतियाबिंद की दिक्कत को होने से रोकता है।