नैनीताल में क्रिसमस से पहले कोरोना विस्फोट, इतने लोग पाए गए पॉजीटिव

क्रिसमस से ठीक पहले नैनीताल में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को नगर में आठ नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। ये सभी शेरवुड व सात नंबर क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये सभी सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद अपनी कोरोना जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। एक कोरोना पॉजीटिव हाल ही में रांची से लौटा है।

सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। पॉजीटिव मिले रोगियों में ओमिक्रॉन वायरस की जांच के लिए इनके सैंपल लैब में भेजे गए हैं। बीडी पांडे जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि नगर में आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों व परिवार वालों की जांच के लिए टीम भेजी गई है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के साथ ही मास्क का प्रयोग करने की भी अपील की है।

नैनीताल में सात दिनों में 15 नए कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं। आने वाले दिनों में क्रिसमस व नए साल के जश्न पर नैनीताल में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे। यदि समय रहते ठोस कदम न उठाए गए तो एक बार फिर पर्यटन नगरी में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी होने की पूरी आशंका है।

Related Articles

Back to top button