बिपरजॉय चक्रवात ने किया भारत का रुख, देश के इन राज्यों में मचेगी तबाही
अरब सागर में इस वक्त चक्रवात की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. ‘बिपरजॉय’ नाम का चक्रवात धीरे-धीरे भारत तरफ बढ़ रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज्यादा खतरा गुजरात को है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा को भी यह प्रभावित कर सकता है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटो में यह चक्रवात और विकराल रूप ले सकता है. गुजरात में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की 15 टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन की 11 टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों को गहरे समुद्र से वापस लौटने के लिए कहा गया है. तटीय इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल यह तूफान पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर है. मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के चलते 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. जिसका असर तटीय इलाकों में हो सकता है.