यूनिफॉर्म सिविल कोड: जनसुनवाई के लिए जल्द पोर्टल शुरू करेगी धामी सरकार, जानिए आखिर कब हाेगा लागू
समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति जल्द ही हितधारकों से भी सुझाव लेगी।जनसुनवाई शुरू करने से पहले समिति लोगों की राय भी जान लेना चाहती है।
समिति की तीसरी बैठक में विभिन्न कानूनों को लेकर मंथन किया गया।उत्तराखंड सरकार की ओर से गठित ड्राफ्ट कमेटी की तीसरी बैठक को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में हुई। कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सदस्यों ने तय किया गया कि जल्द लोगों से इस विषय पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
प्रदेश में लागू विभिन्न कानूनों पर मंथन हुआ। इसके साथ ही तय किया गया कि जल्द ही हितधारकों से नागरिक संहिता को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे। बैठक सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में हुई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने को जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति काम कर रही है।