बालों में जूं होने का कारण हैं गंदगी तो इसे कुछ इस तरह करें ख़त्म
अधिकतर लोगों के बालों में जुएं पड़ जाते हैं, जिस वजह से उन्हें बालों में हमेशा खुजली होती रहती है। दरअसल, जूं हमारे बालों में रहकर खून चूसते रहते हैं और उनके काटने से फिर सिर खुजलाने लगता है।
बालों में जूं होने का कारण गंदगी तो है ही इसके अलावा अन्य दूसरे कारण भी है। अगर जूं का खात्म जल्दी नहीं किया जाए तो आगे चलकर काफी परेशानी होने लगती है।
जुएं होने के कारण
- बालों की सफाई नहीं करना
- जुएं वाले व्यक्ति के संपर्क में आने से
- जुएं वाले व्यक्ति के कंघी के इस्तेमाल से
- बालों में रूसी होने की वजह से
- जुएं वाले व्यक्ति के पास सोने से
जूं हटाने का घरेलू तरीका
जैतून का तेल
बालों से जूं को हटाने के लिए जैतून का तेल काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस तेल में सौंफ का तेल मिलाकर भी बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस घरेलू उपाय से जुएं की परेशानी से मुक्ति मिल सकती है।
नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगा स्कल्प्स में लगा लेते हैं तो बालों के जुएं मर जाएंगे और आपको जूं से छुटकारा मिल जाएगा।