बकाया फीस न जमा होने पर परीक्षा कक्ष से किया बाहर, अपमान से आहत छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

प्रतापगढ़: बकाया फीस न जमा होने पर विद्यालय में अपमानित करने और परीक्षा कक्ष से बाहर करने से आहत छात्रा ने घर पहुंचकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लड़की की मां ने विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, लिपिक और चपरासी समेत अन्य लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मानधाता थाना क्षेत्र के पितईपुर निवासी कमलेश प्रजापति की पुत्री रिया प्रजापति (16) वर्ष गांव में ही संचालित कमला शरण इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। विद्यालय में गृह परीक्षा चल रही है। कक्षा की उसकी फीस आठ 800 रुपये बकाया थी। शनिवार को वह परीक्षा देने के लिए विद्यालय गई तो उससे बकाया फीस न देने के कारण उसे परीक्षा से बाहर कर दिया गया। जिससे अपमानित और निराश होकर रिया घर वापस लौट गई।
घर जाकर अंदर रस्सी से चुल्ले में फांसी लगाकर जान दे दी। चार भाई बहनों में वह सबसे छोटी थी। उसके पिता कमलेश प्रजापति दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मां पूनम देवी ने थाने में तहरीर देकर प्रबंधक, प्रधानाचार्य, लिपिक, चपरासी समेत अन्य पर पुत्री को अपमानित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।