कंटेनर चालक की गलती और कार सवारों की चूक…दो युवकों की मौत, ऐसा हादसा देख लोग भी कांप गए
मथुरा:मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर कंटेनर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी। कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जैंत पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने थाना जैंत पर कंटेनर चालक के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कराया है।
छाता कोतवाली के गांव अकबरपुर निवासी गिरधर पुत्र स्व. चूरी सिंह अपने दोस्त देवेंद्र सिंह पुत्र पप्पू और रामकिशन पुत्र राधेश्याम के साथ बृहस्पतिवार रात्रि करीब 10 बजे अकबरपुर से मथुरा की तरफ जा रहे थे। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत चौमुहां हाइवे पर चल रहे कंटेनर ने लहराते हुए ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से कार कंटेनर में जा घुसी। मौके पर ही देवेंद्र की मौत हो गई। वहीं गिरधर ने अस्पताल ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया। वहीं घायल रामकिशन का अपस्ताल में इलाज चल रहा है।
चालक कंटेनर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। एक घायल है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।