शादियां कर दुष्कर्म को देता था अंजाम, चौथी पत्नी की फेसबुक दोस्त ने किया भंडाफोड़

कोच्चि:  पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी को खेल बना लिया था और वह महिलाओं से शादी कर, उनके साथ दुष्कर्म को अंजाम देता और फिर फरार हो जाता था। हालांकि उसकी ये चालाकी ही उसे भारी पड़ गई और उसकी इस साजिश का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने आरोपी की चौथी पत्नी की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी दीपू फिलिप (36 वर्षीय) केरल के कासरगोड जिले के वेल्लारीकुंडु इलाके का रहने वाला है। केरल पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया है। दीपू पर आरोप है कि उसने शादियां कर कई महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि दीपू ने बीते एक दशक में चार शादियां कीं और शादी कर महिलाओं का शारीरिक उत्पीड़न किया। दीपू ने पहली बार कासरगोड के वेल्लारीकुंडु में रहने वाली महिला से शादी की और उसके आभूषण और पैसे लेकर फरार हो गया। पहली पत्नी से दीपू के दो बच्चे भी हैं। बाद में दीपू भागकर तमिलनाडु पहुंचा और वहां कासरगोड की ही एक अन्य महिला के साथ रहने लगा। कुछ समय उस महिला के साथ रहने के बाद दीपू वहां से भी भाग निकला और केरल के एर्नाकुलम पहुंचा, जहां फिर उसने एक महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ रहने लगा।

Related Articles

Back to top button