तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने किया ये काम , देख लोगो के छूटे पसीने
भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से अपना पहला टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर स्टैंड बाई बॉलर के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वह भारतीय बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवा रहे हैं। 29 साल का यह पेसर प्रैक्टिस के दौरान अपनी स्विंग और बाउंस से सबको काफी प्रभावित कर रहे हैं।
चाहर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही फैन्स भी इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। चाहर ने अभी तक केवल व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।
उन्होंने भारत के लिए अबतक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। चाहर का यह कहना कि रेड बॉल काफी मजेदार है, दिखाता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करना चाहते हैं। चाहर के अलावा नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और अरजान नागवासाला भी स्टैंड बाई के रूप में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है।