सीएचसी परिसर में लगी भीषण आग में पांच एंबुलेंस जलकर खाक, कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया

लखनऊ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज के परिसर में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से परिसर में खराब खड़ी सरकारी एम्बुलेंस व कबाड़ से भरा गोदाम जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सीएचसी परिसर में खड़ी एम्बुलेंस में शाम साढे़ तीन बजे के करीब आग लग गई। आग से एम्बुलेंस के टायर धमाके के साथ फटने लगे जिससे सीएचसी की कालोनी में रहने वाले लोगों व अस्पताल में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सीएचसी परिसर मे लगी आग की सूचना फायर स्टेशन पीजीआई व पुलिस को दी गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग ने कबाड़ से भरे स्टोर रूम को भी अपनी चपेट मे ले लिया था।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी अनहोनी से बचने के लिए सीएचसी की बिजली बंद कर दी गई जिसे आग बुझने के बाद चालू किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। आग से कंडम हो चुकीं एम्बुलेंस व गोदाम में रखा कबाड़ जल गया है।