कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने दाखिल किया नामांकन पत्र , जाने कहा से लड़ेंगी चुनाव

उत्तराखंड चुनाव 2022 मे नामांकन के आखिरी दिन हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत, रूड़की सीट पर कांग्रेस से यशपाल राणा, ज्वालापुर से कांग्रेस से बागी हुए एसपी सिंह ने आजाद समाज पार्टी, झबरेड़ा सीट पर कांग्रेस के वीरेंद्र कुमार, पिरान कलियर के लिए भाजपा से मुनीश सैनी और लक्सर में दो बार के सांसद रहे भगवान दास राठौर ने सपा से नामांकन पत्र दाखिल किए।

शुक्रवार को हरिद्वार जिले की 11 विधान सभा सीटों पर कुल 61 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिले में कुल 129 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में उतरे हैं। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी 31 जनवरी को होगी।

हरिद्वार नगर सीट से शुक्रवार को चरण सिंह ने बहुजन समाज पार्टी, सरिता अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और मोहम्मद आजम बतौर निर्दलीय ने भी समर्थकों के साथ पहुंचकर अपने नामांकन पत्र आरओ के सम्मुख दाखिल किया।

Related Articles

Back to top button