पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी को बताया ‘साहब’, भाजपा बिफरी, कहा- इनकी भाषा एक जैसी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने बीते दिनों राहुल गांधी की तारीफ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिस पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला था और आरोप लगाया कि क्या कांग्रेस, पाकिस्तान से चुनाव लड़ने की योजना बना रही है? अब एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट किया है और अपने ट्वीट में राहुल गांधी के लिए ‘राहुल साहब’ लिखा है। भाजपा ने फिर कांग्रेस को घेरा है।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से पूछे सवाल
भाजपा सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने हाल ही में जो कहा, वही यहां विपक्ष कह रहा है कि भाजपा को भारत की सत्ता में नहीं आना चाहिए, प्रधानमंत्री को हारना चाहिए…। मैं सभी से अपील करता हूं कि जाएं और फवाद चौधरी के ट्वीट और भारत में विपक्ष जो कह रहा है, उसकी तुलना करें। आज एक नए ट्वीट में फवाद चौधरी ने परिवार (गांधी परिवार) के प्रति प्यार जताया है और राहुल गांधी के लिए राहुल साहब शब्द का इस्तेमाल किया है। अब तक कांग्रेस पार्टी ने इससे इनकार नहीं किया है।’

क्या है फवाद चौधरी के ट्वीट में
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को साझा किए अपने एक पोस्ट में लिखा कि ‘राहुल गांधी में अपने परदादा जवाहरलाल नेहरू की तरह एक समाजवादी है। बंटवारे के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्या एक जैसी है।’ फवाद चौधरी ने आगे लिखा कि ‘राहुल साहब ने अपने पिछले भाषण में बताया कि 30-50 परिवारों के पास भारत की कुल संपत्ति का 70 प्रतिशत है। ऐसा ही पाकिस्तान में भी है, जहां पाकिस्तान बिजनेस काउंसिल और रियल एस्टेट कारोबारियों के पास ही पाकिस्तान की 75 फीसदी संपत्ति है। पूंजीवाद में संपत्ति का सही बंटवारा ही सबसे बड़ी चुनौती है।’

Related Articles

Back to top button