प्लास्टर करने के दाैरान दीवार गिरने से चार मजदूर दबे, एक की अस्पताल ले जाते वक्त माैत

बिजनाैर: बिजनाैर जनपद के किरतपुर में भूसे के कमरे की दीवार पर प्लास्टर करते हुए दीवार गिराने से चार मजदूर दब गए।एक मजदूर की इलाज के लिए एम्स ले जाते हुए मौत हो गई।
गांव शाहपुर सुखा में विपिन भुस के लिए कोठे की चिनाई करा रहे थे। चिनाई के बाद शुक्रवार को मजदूर दीवार पर प्लास्टर करने की तैयारी कर रहे थे। अचानक दीवार मजदूरों पर गिर गई। जिससे चार मजदूर दब कर घायल हो गए।
सभी घायल सरफराज, मोहमद शमीर, मोहमद उवैस और कासिम निवासी गांव खटाई को कल्याणी हॉस्पिटल किरतपुर में भर्ती कराया गया। सरफराज के सिर पर सरिया का बीम गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। शारफराज (22) की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रस्ते में गंभीर रूप से घायल सरफराज की मौत हो गयी