ऑलटाइम हाई से सोना 2700 रुपये तो चांदी 8900 रुपये सस्ती, यहाँ जानिए आज का मार्किट रेट

अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना  330 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58934 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना  591 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 59264 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई। गुरुवार को चांदी 1143 रुपये सस्ता होकर 71062 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले बुधवार को चांदी 1064 रुपये महंगा होकर 73169 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इसके बाद गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 58934 रुपये, 23 कैरेट 58698 रुपये, 22 कैरेट वाला 53984 रुपये, 18 कैरेट वाला 44201 रुपये और 14 कैरेट वाला 34476 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

 

Related Articles

Back to top button