अप्रैल से मोटर बोट में पौंग झील की सैर कर सकेंगे सैलानी, गोबिंदसागर की तर्ज पर मिलेगी सुविधा

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के पौंग बांध में पर्यटकों को अप्रैल से मोटर बोट से झील में घूमने की सुविधा मिलेगी। प्रशासन ने पौंग में मोटर बोट चलाने के लिए दिल्ली की एक कंपनी को टेंडर अवार्ड कर दिया है। पौंग में बोट चलाने के लिए अब अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। साथ ही यह भी निर्धारित किया जाएगा कि कंपनी की ओर से झील में हाउस बोट, क्रूज या अन्य कौन सी मोटर बोट को चलाया जाना है। पौंग में गोबिंदसागर झील की तर्ज पर मोटर बोट चलाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए आए आवेदनों में से दिल्ली की कंपनी का चयन हुआ है।

जिला कांगड़ा को मुख्यमंत्री ने पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और प्रशासन इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है। वहीं, पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। प्रशासन इन संभावनाओं के मद्देनजर इस दिशा में काम कर रहा है। जिला पर्यटन विभाग भी क्षेत्र में आधारभूत संरचना विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहा है। पौंग में मोटर बोट चलाने के लिए दिल्ली की कंपनी को टेंडर अवार्ड हो गया है।

Related Articles

Back to top button