जज नेहा कक्कड़ से लेकर होस्ट आदित्य नारायण तक सभी हुए रिप्लेस, जानें क्यों हुआ बड़ा बदलाव…
इंडियन आइडल का नया सीजन एक नए रंग-ढंग के साथ वापसी कर रहा है. जी हां, सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 में न तो शो के जज हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ शामिल होंगे, न ही शो के होस्ट आदित्य नारायण.
विशाल डडलानी के अलावा इस शो में मेकर्स ने कई बदलाव किए हैं और कुछ नए पुराने चेहरों के साथ इंडियन आइडल फिर एक बार टीवी के छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें, इंडियन आइडल का पहला सीजन 19 साल पहले 2004 में ऑन एयर हुआ था.
हुसैन कुवाजरवाला ने इंडियन आइडल का दूसरा सीजन होस्ट किया था, तो साल 2015 यानी 8 साल पहले हुसैन ने इंडियन आइडल जूनियर होस्ट किया था. बतौर होस्ट उनका ये टीवी पर आखिरी शो था, अब फिर एक बार इंडियन आइडल के साथ हुसैन कुवाजरवाला टीवी पर एंकरिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनके फैंस भी अपने इस पसंदीदा एक्टर को फिर एक बार टीवी पर देखने के लिए उत्सुक हैं. हुसैन की तरह श्रेया घोषाल भी बतौर जज इंडियन आइडल में वापसी कर रही हैं. श्रेया ने आज से 10 साल पहले यानी 2013 में बतौर इंडियन आइडल जूनियर जज ये शो किया था.