चारधाम यात्रा में एक दिन में 16 श्रद्धालुओं की मौत, जाने ले पूरी खबर
चारधाम यात्रा में गुरुवार को सोलह यात्रियों की मौत हो गई। 13 यात्रियों की मौत हार्ट अटैक जबकि तीन की मौत देर रात हुए हादसे में हुई। यात्रा शुरू होने से अब तक 23 दिन की अवधि में 91 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
केदारनाथ
गुरुवार को केदारनाथ में चार यात्रियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में नंदू (65) निवासी बिहार, हरिद्वार तिवारी (62), आरएन त्रिपाठी (65) दोनों निवासी यूपी और हेमराज सोनी (61) निवासी राजस्थान शामिल हैं।
यमुनोत्री
यमुनोत्री मार्ग पर गुरुवार को हृदयगति रुकने से चार यात्रियों की मौत हो गई। जानकीचट्टी में सिद्धेराजन (57) निवासी तमिलनाडु, दिलीप पंराजपे (75) निवासी महाराष्ट्र, राम चंद्र साहू(67) निवासी उत्तर प्रदेश व लालचंद राठी(56) निवासी राजस्थान की हार्ट अटैक से मौत हुई। उधर, डबरकोट के पास देर रात साढ़े नौ बजे एक मैक्स वाहन के खाई में गिर जाने से महाराष्ट्र के तीन यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में दस यात्री घायल भी हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदरीनाथ-गंगोत्री
बदरीनाथ धाम में गुरुवार को तीन व गंगोत्री में दो यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जीवी विजय कुमार (62), निवासी कर्नाटक व कमला बाई (62) निवासी राजस्थान समेत एक अन्य की मौत हुई। उधर, गंगोत्री में हैदराबाद निवासी पी. शोक बाबू और चन्द्रभान राठौर निवासी आगरा की हार्ट अटैक से मौत हो गई।