Gold आज 500 रु हुआ महंगा, त्योहारी सीजन बीतते ही रेट ने भरी उड़ान
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट 61352 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 60888 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इस प्रकार आज सोना 464 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है। सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 233 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।
आज चांदी का रेट 73040 रुपये प्रति किलो पर खुला है। चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 72561 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इस प्रकार आज चांदी का रेट 479 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है। चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 3424 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था।
एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 12 बजे सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 336.00 रुपये की तेजी के साथ 60,993.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 294.00 रुपये की तेजी के साथ 72,938.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 9.28 डॉलर की तेजी के साथ 1,990.60 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
जानें आज किस कैरेट के गोल्ड का क्या रेट है
14 कैरेट यानी 58.3 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 46014 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 348 रुपये की तेजी है।
18 कैरेट यानी 75.0 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 56198 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 425 रुपये की तेजी है।
22 कैरेट यानी 91.7 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 61106 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 462 रुपये की तेजी है।
24 कैरेट यानी 99.9 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 61352 रुपये के स्तर पर है। कल की तुलना में आज रेट में 464 रुपये की तेजी है।
नोट: इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं। एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखेगा।