दाम में हुई भारी गिरावट, सोना 1096 रुपये टूटा और चांदी 3413 रुपये हुई सस्ती.
Gold Price Review: सर्राफा बाजारों में 31 जुलाई 2023 को 24 कैरेट सोने का भाव 59567 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 73860 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। जबकि, शुक्रवार 18 अगस्त को सोना 58471 और चांदी 70447 रुपये पर बंद हुआ।
यानी इस महीने अब तक सोन के भाव 1096 रुपये टूट चुके हैं और चांदी 3413 रुपये सस्ती हो चुकी है।
इस शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 58471 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। 23 कैरेट सोने का भाव 58237 रुपये और 22 कैरेट का भाव 53559 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 43853 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड 34206 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
चांदी 70447 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इस लिहाज से देखें तो सोना अपने ऑल टाइम हाई 3368 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था।
वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 7000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
अगस्त के पहले हफ्ते में सोने का भाव 59567 रुपये प्रति 10 ग्राम से 59061 रुपये पर आ गया,
जबकि चांदी 73860 रुपये प्रति किलोग्राम से लुढ़क कर 72000 रुपये पर बंद हुई। अगर दूसरे हफ्ते की बात करें तो 7 अगस्त को सोना 59108 रुपये पर बंद हुआ और सप्ताह के अंत में गिरकर 58905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी की चमक भी फीकी पड़ती गई और यह 71848 रुपये प्रति किलो से 70098 रुपये पर आ गई।