मस्कट से आए यात्री के पास पकड़ा गया 63 लाख का सोना, लगेज स्कैनर की जांच में दबोचा गया
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर मस्कट से लखनऊ पहुंची फ्लाइट के यात्री से 63.07 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है। स्कैनर से उसका बैग गुजरने पर तस्करी पकड़ी गई।चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से आने वाले विमानों से सोने की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। इस वर्ष 12 से अधिक तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं। नया मामला बीते गुरुवार का है।
गुरुवार दोपहर मस्कट से आने वाले विमान संख्या डब्ल्यूवाई 0261 के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों के लगेज की स्कैनर से जांच हो रही थी। इसी बीच एक यात्री के बैग की जांच हुई तो उसके अंदर आयताकार कार्टन नजर आया।कार्टन के अंदर क्रीम बनाने वाली कंपनी के डिब्बे में सोने के चार टुकड़े रखे थे। इनका वजन 850 ग्राम था। कस्टम ने सोने को जब्त कर लिया है।