‘अलविदा प्रिय दोस्त! क्या दिन थे वो’, मनोज कुमार के निधन पर हेमा मालिनी ने दी श्रद्धांजलि

दिग्गज अभिनेता, निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 87 वर्ष की आयु में आज शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया। मनोज कुमार के निधन पर देश-दुनिया से उनके प्रशंसक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्मी हस्तियां भी अभिनेता को याद कर रही हैं। अदाकारा और सांसद हेमा मालिनी ने ‘भारत कुमार’ को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है।
चार फिल्मों में किया साथ काम
हेमा मालिनी ने मनोज कुमार के साथ कई चर्चित फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री ने आज अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ‘मनोज कुमार अब नहीं रहे। शानदार, गर्मजोशी से लबरेज, मिलनसार व्यक्ति, जिनके साथ मुझे चार बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। सन्यासी, दस नंबरी, क्रांति और संतोष। ये सदाबहार फिल्में बहुत खूबसूरती और जज्बे के साथ बनाई गईं’।
‘वे मुझे बहुत स्नेह करते थे’
हेमा मालिनी ने आगे लिखा है, ‘उन दिनों निर्देशक अपने काम के प्रति जुनूनी थे और प्रत्येक निर्देशक अपने पीछे अमिट यादें छोड़ गया। अपनी सभी फिल्मों में देशभक्ति के स्पर्श के लिए भारत के नाम से मशहूर मनोज कुमार, फिल्म निर्माण के प्रति अपने नजरिए में सचमुच बेमिसाल थे। वे मुझसे बहुत स्नेह रखते थे। सभी दृश्यों में खूबसूरत एंगल रखने पर पूरा फोकस रहता था उनका। उनकी फिल्में बड़े स्तर पर लोकप्रिय थीं।
‘मनोज कुमार की जगह बेहद खास है’
ड्रीम गर्ल ने लिखा है, ‘मनोज और उनकी पत्नी शशि जी के साथ मेरा रिश्ता बहुत करीबी रहा है। इसकी वजह है कि वे मेरे पड़ोसी भी थे। मैं केवल यही कह सकती हूं कि ‘वे भी क्या दिन थे’, जब शानदार निर्देशक शानदार फिल्में बनाते थे, जो कभी पुरानी नहीं हो सकतीं। इनमें मनोज कुमार का अपना विशिष्ट स्थान है। अलविदा प्यारे दोस्त’!