सूर्यकुमार यादव के लिए गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगी एक बड़ी चुनौती, ये हैं वजह
लगातार कई मैच में फ्लॉप होने के बाद फॉर्म में लौटे मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए गुजरात टाइटंस की चुनौती एक मुश्किल परीक्षा होने वाली है.
पिछली बार सूर्या फेल हो गए थे, मगर इस बार फेल होने का उनके पास कोई विकल्प ही नहीं है. इस बार अगर गुजरात के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला तो मुंबई मुश्किल में आ जाएगी. इतना ही नहीं उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है.
मुंबई के पास रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाज हैं तो गुजरात के पास मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं. शमी और राशिद दोनों 19-19 विकेट ले चुके हैं. 10 मैचों में 361 रन बना चुके सूर्या को इन दोनों से ज्यादा 30 लाख के गेंदबाज से खतरा है, जो अभी तक 33.75 करोड़ के बल्लेबाज को चित कर चुका है.