उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार, हीटवेव की चेतावनी जारी

उत्तर से लेकर दक्षिण तक के राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास या उससे अधिक बना हुआ है।

पूर्वी भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों के लिए गर्मी को देखते हुए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, 19 से 21 अप्रैल यानी आज से अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में झमाझम बारिश होने के संकेत हैं।

मौसम विभाग ने बताया है कि बीते दिन मध्य, पूर्वी भारत और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। यह नॉर्मल से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

गंगीय पश्चिम बंगाल में पिछले आठ दिनों से, तटीय आंध्र प्रदेश में पिछले छह दिनों से, बिहार में पिछले पांच दिनों से और पंजाब व हरियाणा में पिछले तीन दिनों से हीटवेव की स्थिति जारी है।

Related Articles

Back to top button