कुछ इस तरह से दुल्हन की मेहंदी में छिपाएं दूल्हे का नाम, ये तरीके आएंगे काम
वैसे तो दुल्हन का पूरा लुक ही बेहद खास होता है, लेकिन अगर बात करें दुल्हन की मेहंदी की तो ये न सिर्फ उनके लुक में चार चांद लगाती है, बल्कि मेहंदी सुहाग की भी निशानी होती है। यही वजह है कि शादी के समय दुल्हन के न सिर्फ हाथ में बल्कि पैरों में भी मेहंदी लगाई जाती है। चूड़े वाले हाथों में जब भरे हाथ मेहंदी लगाई जाती है, तो ये देखने में काफी प्यारी लगती है।
जब दुल्हन की मेहंदी लगाई जाती है, तो होने वाले दूल्हे का नाम उसकी मेहंदी पर लिखा जाता है। लोग कोशिश करते है, कि ये नाम कहीं मेहंदी की डिजाइन में छिपाकर लिखा जाए, क्योंकि कई जगह इस नाम को दूल्हे को ढूंढना पड़ता है। ये विधि एक रस्म की तरह ही होती है। इसीलिए हम आपको दुल्हन की मेहंदी में दूल्हे का नाम छिपाने की कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं।
डिजाइन में गुप्त अक्षर जोड़ें नाम
ब्राइडल मेहंदी लगाने के दौरान मेहंदी के पैटर्न में फूल, पत्ती, या बेलों के बीच दूल्हे के नाम के अक्षर छिपाएं। उदाहरण के लिए, पत्तियों के बीच “R” या “A” जैसे अक्षरों को छिपाया जा सकता है। यह देखने वाले को पहली बार में दिखाई नहीं देगा लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलेगा।
उल्टा लिखें नाम
यदि कठिन तरह से दूल्हे का नाम लिखना चाहते हैं तो दूल्हे का नाम उल्टा लिखकर डिजाइन में डालें। इससे नाम को ढूंढना और भी चुनौतीपूर्ण और मजेदार हो जाएगा।
नाम को अक्षर मेहंदी का आकार दें
होने वाले दूल्हे के नाम को किसी आकृति जैसे मोर, दिल, या किसी कलात्मक डिजाइन में बदलकर अपनी मेहंदी में छिपाएं। ये आपकी मेहंदी को अधिक आकर्षक और अनोखा बनाएगा।
महीन डिजाइन चुनें
नाम को अच्छी तरह से छिपाना चाहती हैं तो मेहंदी की महीन डिजाइन का चयन करें। जाल वाली डिजाइन के बीच अपने होने वाले पति का नाम छिपाएं। इसे आसानी से ढूंढना मुश्किल होगा।
दिल के अंदर लिखें नाम
दुल्हन की मेहंदी में दिल की डिजाइन तो बनाई ही जाती है। मेहंदी डिजाइन में दिल की आकृति बनाएं और उसके अंदर दूल्हे का नाम लिखें। ये देखने में सुंदर और छिपाने में आसान होगा।