पिरामल एंटरप्राइजेज के इस बड़े कदम से आखिर कैसे डगमगाया शेयर मार्किट ?
पिरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम फाइनेंस में अपनी 8.34 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,824 करोड़ रुपये में बेच दी। पिरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम फाइनेंस में अपनी समूची 8.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में बेच दी।
इस दौरान 3,12,21,449 शेयरों को 1,545 रुपये की दर से बेचा गया जिससे कुल बिक्री 4,823.71 करोड़ रुपये की हुई। इसके खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), कोटल महिंद्रा एमएफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, ब्लैकरॉक और बीएनपी परिबास शामिल हैं.
श्रीराम फाइनेंस ने शेयर बाजार में काफी अच्छा कारोबार किया। कंपनी का शेयर 11 फीसदी के उछाल के साथ 172 अंक बढ़कर 1,732 पर बंद हुआ। गुरुवार को इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। बता दें कि आज बाजार में काफी तेजी देखे को मिली थी। सेंसेक्स 195 अंकों की मजबूती के साथ 63,523 पर तथा निफ्टी 40 अंक उछलकर 18,856 पर अपना कारोबार बंद हुआ।